Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Srimad Bhagavatam

The Glory of the Flute! बाँसुरी की विशेषता !

August 29, 2013 बाँसुरी की विशेषता - परम पूज्य सवामी तेजोमयानन्दजी (English translation below) गोपियाँ तो जलती थीं इस बाँसुरी से । बोले हमारे अधिकार को छीनती है यह बाँसुरी । इन होठों पर हमारा अधिकार है । लेकिन जब तक यह बाँसुरी उनकी होठों पर लगी रहती है, तब तक हमें तो इनका अास्वादन मिलता ही नहीं । भगवान की ऐसी प्रीति है इसके ऊपर कि सदा इसे कमर में खोंस कर रखते हैं । वे इसे इधर-उधर कहीं नहीं रखते । एक ने उससे पूछा, "ऐ बाँसुरी, तूने क्या पुण्य किया था जो भगवान् तुझे अपने साथ रखते हैं?" बोले, "मैं धूप में तपती रही हूँ, तुमको पता है?" देखो बाँसुरी बनने के पहले तो वह बाँस के रूप में रहती है । बाँस का पेड़ पहले जमीन में रहता है, फिर बाहर अाकर वह सूरज की गरमी, धूप, बारिश अादि सब सहन करता है । बाँस का वृक्ष जब बढता है तो इसे सब सहन करना पडता है कि नहीं? कितना तप करता है वह । इतना तप करने के बाद फिर उसको उखाडते हैं, काटते हैं, वह सब भी उसे सहन करना पडता है । फिर उसमे छेद करते हैं । एक ही नहीं, सात-सात छेद कर डालते हैं । अब बताओ, कोई हमारे ऊपर छिद्र बनाने लगे तो हमें कैसा लगे...

Hiranyakashipu - a Vedantin?

April 15, 2011 Happy Tamil New Year to everyone. Puthandu kara varusam vazthikkal. Pujya Guruji was on a transiting through Singapore. Satsangh was a joy with several insightful discussions. One comment he made, makes it very simple for me to post here. Someone asked about his talks on Srimad Bhagavatam, 7th Canto in Sidhabari, in May 2011. That got Guruji discussing one of his favorite texts. (Be patient, the Geeta reference is not far away.) The below quote is based on a recording I made, any errors are entirely mine. Guruji: "When we do Bhagavat Saptaah, I have to miss out so many beautiful things. Here I am doing only one canto.  Hiranyakashipu was a great Vedantin. He knew everything. Only thing he never applied it to himself. He taught everyone else. 'Atma is real. Because of avidya, and identification with upadhis it becomes a jeeva and experiences duality.' All of this he has taught his mother and to Hiranyaksha's wife. Yet, next day he goes and fights with ev...